IPL 2024: धोनी के तीन 3 धुरंधर, चल गए तो सबकी हो जाएगी छुट्टी
चेन्नई सुपर किंग्स एक बार से मैदान पर उतरने के लिए तैयार है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम सीएसके ने पिछले सीजन के फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराया था. अब वे आईपीएल 2024 का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेंगे. इस सीजन में रचिन रवींद्र, तुषार देशपांडे और समीर रिजवी अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रवींद्र करियर में पहली बार आईपीएल मैच खेलेंगे. उनके लिए यह डेब्यू सीजन होगा. रचिन कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसके साथ-साथ 25 वनडे मैच भी खेल चुके हैं.
रचिन रवींद्र 56 टी20 मैचों में 673 रन बना चुके हैं. वे विश्व कप 2023 के दौरान चर्चा में आए थे. उन्होंने काफी अच्छा परफॉर्म किया था. इसी वजह से सीएसके ने उन पर बड़ा दांव लगाया.
समीर रिजवी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी हैं. वे डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. लेकिन अभी तक उन्हें बड़े प्लेटफॉर्म पर खेलने का मौका नहीं मिला है. रिजवी के लिए यह आईपीएल सीजन टर्निंग पॉइंट हो सकता है. अगर उन्हें खेलने का मौका मिला तो वे धोनी के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.
तुषार देशपांडे गेम चेंजर खिलाड़ी हैं. उन्होंने सीएसके के लिए पिछले सीजन में प्रभावी प्रदर्शन किया था. तुषार ने 16 मैचों में 21 विकेट झटके थे. यह उनके करियर का अभी तक बेस्ट सीजन रहा.
तुषार मौका आने पर बैटिंग भी कर सकते हैं. उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच में शतक लगाया था. तुषार ने 67 टी20 मुकाबलों में 99 विकेट भी लिए हैं. उन्होंने 36 फर्स्ट क्लास मैचों में 97 विकेट लिए हैं. इसके साथ 511 रन भी बनाए हैं.