IPL 2023: आईपीएल इतिहास में सबसे लंबे छक्के लगाने वाले टॉप-5 भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट, पहले नंबर पर है यह गेंदबाज
आईपीएल का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में छक्कों का मौसम भी आने वाला है. हर साल आईपीएल के सीजन में छक्कों की जमकर बरसात होती है. आईपीएल इतिहास में सबसे लंबा छक्का साउथ अफ्रीका के एल्बी मोर्कल ने मारा है. एल्बी मॉर्केल ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 2009 में 125 मीटर का छक्का मारा था, जो अभी तक आईपीएल हिस्ट्री का सबसे लंबा छक्का है. क्या आप जानते हैं कि अब तक आईपीएल इतिहास में सबसे लंबे छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन हैं? अगर नहीं जानते तो आइए हम आपको बताते हैं. (फोटो क्रेडिट - ट्विटर, फेसबुक)
इस लिस्ट में सबसे ऊपर कोई बड़ा और महान बल्लेबाज नहीं, बल्कि एक पूर्व भारतीय स्विंग गेंदबाज है. उस गेंदबाज का नाम प्रवीण कुमार है, जो आईपीएल में सबसे लंबा छक्का लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए 2011 में 124 मीटर का छक्का मारा था.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रॉबिन उथप्पा हैं. उथप्पा ने आईपीएल 2010 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए 120 मीटर का छक्का लगाया था.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर युवराज सिंह हैं. युवराज ने आईपीएल 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए 119 मीटर का छक्का लगाया था.
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर गौतम गंभीर का नाम आता है. गंभीर ने 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए 117 मीटर लंबा छक्का मारा था.
इस लिस्ट में पांचवे भारतीय खिलाड़ी का नाम महेंद्र सिंह धोनी है. धोनी ने आईपीएल 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 115 मीटर का लंबा छक्का मारा था.