Deepak Chahar Engagement: दीपक चाहर ने दर्शकों के सामने स्टेडियम में की सगाई, देखें तस्वीरें
दुबई में खेले गए आईपीएल 2021 के 53वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया. इस मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर दर्शक दीर्घा में चले गए, जहां उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को अंगूठी पहनाई.
चाहर ने स्टेडियम में दर्शकों के सामने अपनी गर्लफ्रेंड को अंगूठी पहनाई. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया. यह नज़ारा देखकर चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी और पंजाब के कप्तान केएल राहुल हंसते हुए नज़र आए.
पंजाब से चेन्नई की टीम मैच हारी तो दीपक दर्शक दीर्घा में बैठी अपनी गर्लफ्रेंड के पास गए और उन्हें घुटनों के बल बैठकर प्रोपज किया. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है. दीपक की गर्लफ्रेंड ने प्रपोजल को स्वीकार कर लिया है.
दीपक अपनी गर्लफ्रेंड को प्लेऑफ के मैच के दौरान प्रपोज करना चाहते थे, इसके लिए उन्होंन धोनी से बात की थी. लेकिन माही ने दीपक को लीग मैचों के दौरान ही ऐसा करने को कहा, जिसके कारण पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान दीपक ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर अंगूठी पहनाई.
दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज़ गेंदबाज़ हैं. आईपीएल 2021 के 13 मैचों में अब तक चाहर 13 विकेट ले चुके हैं. वहीं आईपीएल करियर में उन्होंने कुल 58 विकेट लिए हैं. चाहर आईपीएल 2016 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े थे और तब से ही वह इस टीम के नियमित सदस्य हैं. दीपक चाहर भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेल चुके हैं.