IPL 2018: खिताबी जीत के साथ कप्तान धोनी ने आईपीएल में रचा इतिहास
आईपीएल 2018 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट हराकर तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बन गई है.
इसके साथ ही सीएसके की टीम मुंबई इंडियंस की तीन बार आईपीएल खिताब जीतने की बराबारी कर ली है.
इससे पहले सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए.
आईपीएल का खिताब जीतने के साथ सीएसके के कप्तान धोनी ने आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया.
धोनी आईपीएल में सबसे अधिक स्टपिंग करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं.
धोनी ने अबतक विकेट के पीछे 33 शिकार कर चुके हैं जो आईपीएल में किसी भी विकेटकीपर से सबसे अधिक स्टपिंग है.
धोनी से पहले यह रिकॉर्ड केकेआर के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा के नाम था जिन्होंने कुल 32 स्टपिंग किया है.
उथप्पा के बाद आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने अबतक 30 स्टपिंग किए हैं.