KXIP vs RCB: कोहली की जीत रोहित शर्मा को दे सकती ही नई उम्मीद
इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब के सामने रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर की चुनौती होगी. पंजाब के लगातार दो मुकाबले में हारने से प्ले ऑफ के समीकरण काफी बदल गए हैं.
18 प्वाइंट के साथ सनराइजर्स हैदराबाद प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी तो राजस्थान रॉयल्स के हाथों मुंबई इंडियंस की हार ने चेन्नई सुपर किंग्स को प्ले ऑफ में पहुंचा दिया.
आईपीएल का 48वां मुकाबला प्ले ऑफ को लेकर काफी महत्वपूर्ण है. तो आगे देखते हैं किस टीम की क्या स्थिति बनेगी.
अगर किंग्स को मिली जीत- ऐसे में आरसीबी सबसे पहले बाहर होगी. पंजाब 14 प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. दूसरी तरफ कल होने वाले मुकाबले का विजेता भी 14 प्वाइंट लेकर क्वालीफाई के करीब पहुंच जाएगा.
किंग्स अगर जीत दर्ज करती है तो उसके पास टॉप टू में भी पहुंचने का मौका होगा, अगर वो अपने दोनों मुकाबले जीत लेती है तब.
पंजाब की जीत मुंबई इंडियंस की उम्मीदों को झटका देगी. मुंबई को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए अपने दोनों मुकाबले जीतने ही होंगे. साथ ही प्रार्थना भी करनी होगी कि पंजाब अपने दोनों मुकाबले हार जाए(पंजाब का अगला मुकाबला मुंबई से ही है और इस मैच से साफ भी हो जाएगा कि मुंबई आगे बढ़ पाएगी या नहीं).
अगर आरसीबी को मिली जीत - आरसीबी के प्ले ऑफ की उम्मीदें बची रहेंगी. साथ ही अगर आरसीबी बचे दोनों मुकाबले जीत जाती है तो बिना किसी घबराहट के प्ले ऑफ में पहुंच जाएगी.
किंग्स अगर हारती भी है तो उसे डरने की जरूरत नहीं है बशर्ते उसे दोनों मुकाबले हर हाल में जीतने ही होंगे. दूसरी तरफ आरसीबी की जीत मुंबई के लिए वरदान साबित हो सकती है और वो 14 प्वाइंट के साथ भी प्ले ऑफ में पहुंच सकती है.