INDvsZIM: टीम इंडिया से सीरीज़ ले डूबेगी 18 जून की ये अशुभ हार!
कल शनिवार को खेले गए भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच पहले टी20 मुकाबले में ज़िम्बाब्वे की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए टीम इंडिया को 2 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली.
टीम इंडिया की ये हार भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को इसलिए भी ज्यादा चुभ रही है क्योंकि आखिरी गेंद पर क्रीज़ पर कप्तान धोनी की मौजूदगी में टीम इंडिया को ज़िम्बाब्वे जैसे देश से हार का सामना करना पड़ा.
कल 18 जून की हार भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिल में एक और याद ताज़ा कर गई. पिछले साल 18 जून को भारतीय टीम की एक ऐसी ही हार हुई थी जिसके बाद टीम इंडिया ने सीरीज़ भी गंवा दी थी.
आइये अब आपको बताते हैं कि ऐसा क्या है कि हम पिछली हार से इस हार को जोड़ कर देख रहे हैं. जी हां पिछले साल 18 जून को भारतीय टीम को बांग्लादेश के हाथों पहले वनडे मुकाबले में बड़े उलटफेर का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश ने भारत को इस मुकाबले में 79 रनों से हरा दिया था.
इस हार के बाद भारतीय टीम ने दूसरा वनडे भी गंवा दिया और बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए भारतीय टीम के खिलाफ पहली वनडे सीरीज़ अपने नाम की. ऐसा कुछ करने का इरादा इस बार ज़िम्बाब्वे का भी होगा.
इसलिए अगले दोनों टी20 मुकाबलों में टीम इंडिया को सतर्क रहना होगा क्योंकि अब भारतीय टीम को एक भी गलती भारी पड़ सकती है.