INDvsSL: 40वीं पारी में वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूके युवराज सिंह
बीती रात भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टी20 की हार का बदला लेते हुए सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली है. जिसमें शिखर धवन और आर अश्विन ने टीम की जीत की अहम नींव रखी. लेकिन कल के मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज युवराज सिंह ने टी20 क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गए.
अगर कल युवराज रन बना जाते तो उनके नाम टी20 क्रिकेट का एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो जाता जो अब शोएब मलिक के नाम दर्ज है.
युवराज सिंह कल मुकाबले के आखिरी ओवर में बल्लेबाज़ी करने उतरे और वो परेरा की पहली गेंद पर बिना खाता खोले कैच आउट हो गए और इसी के साथ वो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. आगे पढ़ें किस बड़े रिकॉर्ड से चूके युवराज
युवराज सिंह अगर कल खेली पारी में 1 रन बना लेते तो वो टी20 करियर में 40 पारियों तक कभी शून्य पर आउट नहीं होने के टी20 रिकॉर्ड में शोएब मलिक के साथ टॉप कर जाते. उनके अलावा इस फॉर्मेट में खेलते हुए सिर्फ पाकिस्तान के शोएब मलिक पहली 40 पारियों में कभी शून्य पर आउट नहीं हुए. जबकि युवराज अब 39 पारियों के साथ दूसरे पायदान पर ही रह गए हैं.
युवराज सिंह के नाम टी20 क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के मारने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है.