महाकवरेज, IndvsPak: सट्टा बाजार में भी टीम इंडिया है फेवरेट
भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार इन दोनों टीमों के फैंस से ज्यादा सटोरियों को रहता है. यही वजह है कि रविवार को होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच पर 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा का सट्टा लगा होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
सट्टा बाजार जो गुलजार नजर आ रहा है इसकी वजह भी है. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच सालों से कोई सीरीज नहीं खेली गई है. ऐसे में इन दोनों टीमों के भिड़ने की संभावना केवल आईसीसी के टूर्नामेंट्सय या एशिया कप में ही रहती है.
इस बार इत्तेफाक कहे या कुछ और भारत और पाक की टीमें चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में एक दूसरे के आमने सामने हैं.
फाइनल मैच में भारतीय टीम पर कम भाव मिल रहा है और पाकिस्तान पर ज्यादा. सूत्रों के अनुसार इस मैच के लिए सटोरियों ने 50-52 के भाव खोले हैं.
भारत की जीत पर एक रुपए पर 50 पैसे का भाव चल रहा है और पाक की जीत पर एक रुपए पर 52 पैसे का भाव है. गौरतलब है कि सट्टा बाजार उस टीम पर कम भाव रखता है जो जीत की बड़ी दावेदार हो.
इंटरनेशनल सट्टा बाजार में भी भारत के जीतने की ज्यादा उम्मीदें की जा रही हैं. इसलिए भारत पर कम भाव रखा गया है.
खबरों की मानें तो सिर्फ हार और जीत पर ही नहीं बल्कि विराट की सेंचुरी पर भी भारी सट्टा लगाया जाएगा.
और तो और इन बातों पर भी सटोरी सट्टा लगवाते हैं कि कौन-सी टीम कितने रन बनाएगी, उसके कितने विकेट गिरेंगे, कौन-सा खिलाड़ी कितने रन मारेगा, ओवर में कितने रन बनेंगे, या कितने छक्के या चौके लेगेंगे वगैरह-वगैरह.