देश के बाहर सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले कप्तान बने विराट कोहली
ABP News Bureau | 14 Oct 2017 07:58 AM (IST)
1
श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज कर लिया.
2
विराट कोहली देश के बाहर कप्तान के तौर पर टेस्ट रनों के इस मामले में सबसे आगे निकल गए.
3
विराट कोहली पहले टेस्ट के तीसरे दिन 114 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 76 रन की पारी खेलकर नाबाद क्रिज पर मौजूद हैं.
4
इस अर्द्धशतकीय पारी के साथ ही विराट कोहली देश के बाहर सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं.
5
विराट कोहली ने यह कारनाम टेस्ट क्रिकेट 17वें पारी में पूरा किया.
6
विराट कोहली अब तक 57 टेस्ट मैचों में 55.80 की स्ट्राइक रेट से 4497 अपने नाम कर चुके हैं जिसमें 16 शतक और 15 अर्द्धशतक शामिल है. जबकि 189 वनडे मैचों में 8257 और 49 टी-20 मैचों में 1748 रन बनाए है.