Photos: मुस्लिम लड़की के प्यार में बोल्ड हुए थे भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे, फिर निकाह की तस्वीरें हुईं वायरल
भारतीय टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे की शादी ने पिछले दिनों काफी सुर्खियां बटोरी थी. शिवम दुबे ने बीते 16 जुलाई को अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी की थी. दोनों कपल की शादी मुंबई में हुई थी.
भारतीय ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की थी. शिवम दुबे की वाइफ का नाम अंजुम खान है और वह मु्स्लिम धर्म से आती हैं. दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज के अलावा मुस्लिम रीति-रिवाजों से भी हुई थी.
दरअसल, शिवम दुबे की वाइफ अंजुम खान उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से फाइन आर्ट में ग्रेजुएशन किया है. अंजुम खान को एक्टिंग और मॉडलिंग काफी पसंद है. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं.
भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे और अंजुम खान ने लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया था. दोनों की लव स्टोरी हमेशा सीक्रेट रही, इस वजह से शादी की खबर के बाद हर कोई हैरान था.
शिवम दुबे ने शादी के बाद फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा था कि हमने प्यार से प्यार किया जो मोहब्बत से ज्यादा था. अब हमेशा के लिए हमारी जिंदगी शुरू होती है. दरअसल, उस वक्त दोनों की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.