लॉर्ड्स मैदान पर टीम इंडिया की बंपर जीत, इंग्लैंड को चित कर रच दिया इतिहास
भारतीय मिश्रित दिव्यांग टीम और इंग्लैंड मिश्रित दिव्यांग टीम के बीच सात मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन इंग्लैंड में हो रहा है. इस दौरान सीरीज का तीसरा मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला गया. जिसे भारतीय टीम ने जीतकर इतिहास रच दिया.
भारतीय टीम ने आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मैच में इंग्लैंड को दो विकेट से हरा दिया. यह सीरीज में भारत की पहली जीत थी. इंग्लैंड अभी इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है.
इस मैच में भारत की ओर से ओपनर इरप्पा कन्नूर ने ताबड़तोड़ 29 रन बनाए. इसके बाद मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज साई आकाश ने शानदार पारी खेली. आकाश ने 34 गेंदों में 44 रन बनाए.
भारतीय बल्लेबाजों की दमदार पारी और गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने इतिहास रच दिया. इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में ये खेले जाने वाला पहला अंतराष्ट्रीय दिव्यांग मैच था.
भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला बुधवार, 25 जून को खेला गया. इसी दिन को ‘विश्व मिश्रित दिव्यांग दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में वर्ल्ड कप जीता था. जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रविंद्र सांते ने इस जीत को कपिल देव की 1983 की विश्व कप विजेता टीम को समर्पित किया.
बता दें कि तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी. इंग्लैंड ने आंगस ब्राउन के 47 गेंदों में 77 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवरों में 123 रन बनाए थे. वहीं टीम इंडिया ने आकाश की 44 रनों की मदद से 5 गेंद रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया.