ये 5 भारतीय क्रिकेटर चलाते हैं अपना यूट्यूब चैनल, जानें पंत-अश्विन के कितने सब्सक्राइबर्स
भारतीय क्रिकेटर्स आमतौर पर BCCI, स्पॉन्सरशिप डील और इन्वेस्टमेंट समेत कई जरियों से कमाई करते हैं. कुछ खिलाड़ी यूट्यूब चैनल से भी खूब सारी कमाई कर लेते हैं.
आकाश चोपड़ा ने अगस्त 2011 में यूट्यूब चैनल शुरू किया था. अब उनके 47 लाख 50 हजार सबस्क्राइबर्स हैं. वो क्रिकेट एनालिसिस के वीडियो साझा करते हैं.
आर अश्विन ने अप्रैल 2020 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. उन्हें अभी 16 लाख 20 हजार लोग फॉलो का रहे हैं. अश्विन क्रिकेट का विश्लेषण करते हैं.
ऋषभ पंत ने मई 2024 में अपना चैनल शुरू किया. उन्हें अभी करीब 2 लाख 80 हजार लोग सबस्क्राइब कर रहे हैं. पंत यूट्यूब पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं हैं.
सचिन तेंदुलकर ने सितंबर 2013 में यूट्यूब पर कदम रखा था. उन्हें अभी करीब 16 लाख 90 हजार लोग सबस्क्राइब कर रहे हैं. सचिन अपने निजी जीवन से जुड़ी वीडियो साझा करते रहते हैं.
जसप्रीत बुमराह ने मार्च 2024 में यूट्यूबपर कदम रखा. उनके सबस्क्राइबर्स की संख्या 3 आख 40 हजार से अधिक है.