Photos: सलीम दुर्रानी से लेकर रॉबिन सिंह तक, विदेश में जन्में थे भारत के ये पांच क्रिकेटर
एबीपी लाइव | 28 Nov 2023 02:32 PM (IST)
1
लाल सिंह मलेशिया के कुआलालुंपुर में पैदा हुए थे. उनकी जन्म तारीख 16 दिसंबर 1909 थी. उन्होंने 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था.
2
अशोक गंडोत्रा 24 नवंबर 1948 को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर में जन्मे. इन्होंने भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेले.
3
सलीम दुर्रानी का जन्म पाकिस्तान के खैबर पास इलाके में हुआ. तब यह हिस्सा अविभाजित भारत के अंतर्गत ही आता था. सलीम दुर्रानी 11 दिसंबर 1934 को जन्मे. 1973 में उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट खेला.
4
1948 में टेस्ट डेब्यू करने वाले खोखन सेन बांग्लादेश के कुमिला में पैदा हुए थे. उनकी जन्म तारीख 31 मई 1926 है.
5
रॉबिन सिंह का जन्म त्रिनिदाद एंड टोबागो में हुआ. इन्होंने भारत के लिए 136 वनडे मुकाबले खेले.