IN PICS: जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी में कौन है ज्यादा अमीर? यहां जानें दोनों स्टार्स की नेटवर्थ
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपनी धारदार गेंदबाजी से पूरी दुनिया में लोहा मनवा चुके हैं. बुमराह के साथ पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन (Shaheen Afridi) अफरीदी को भी मौजूदा दौर के अच्छे गेंदबाजों में शुमार किया जाता है.
बुमराह भारत के लिए और शाहीन पाकिस्तान के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेलते हैं. अक्सर शाहीन की भारतीय स्टार जसप्रीत बुमराह से तुलना की जाती है.
यहां हम आपको दोनों तेज गेंदबाजों के रिकॉर्ड या आंकड़ो की तुलना करके नहीं, बल्कि दोनों की नेटवर्थ की तुलना करके बताएंगे कि दोनों में कौन ज्यादा अमीर है.
जसप्रीत बुमराह: बुमराह टीम इंडिया के A+ ग्रेड के क्रिकेटर हैं, जिसके लिए उन्हें बीसीसीआई से सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा बुमराह आईपीएल और विज्ञापन के जरिए मोटी कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 में बुमराह की कुल नेटवर्थ करीब 55 करोड़ रुपये है.
शाहीन अफरीदी: शाहीन पाकिस्तान के मुख्य तेज गेंदबाजों में से एक हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा दुनियाभर में होने वाली तमाम टी20 लीग्स में भी हिस्सा लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2024 में शाहीन की नेटवर्थ करीब 58 करोड़ भारतीय रुपये है.
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ने 2016 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. वहीं शाहीन अफरीदी ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. दोनों ही गेंदबाज अपनी-अपनी टीमों के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं.