PHOTOS: कॉलेज छोड़कर मैच खेलने चले जाते थे सिराज, पापा के घर न आने तक जानें क्यों नहीं मिलती थी एंट्री!
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैदराबाद से तालुक्क रखते हैं. वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं. जबकि इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं, लेकिन क्या आप इस खिलाड़ी के सफर के बारे में जानते हैं? (Photo Credit - PTI)
मोहम्मद सिराज एक बेहद साधारण परिवार से आते हैं. इस तेज गेंदबाज के पिता हैदराबाद में ऑटो चलाते थे. ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस शो में मोहम्मद सिराज ने बताया कि मेरे लिए क्रिकेट खेलना कभी आसान नहीं रहा. (Photo Credit - PTI)
मोहम्मद सिराज के मुताबिक, जब वह अपने कॉलेज के दिनों में थे तो क्लास बंक क्रिकेट खेलने चले जाते थे. जिसके बाद वह मोहम्मद सिराज को घर में घुसने नहीं दिया था. जब तेज गेंदबाज के पिता वापस घर लौटते थे, तब मोहम्मद सिराज की अपने घर में एंट्री होती थी. (Photo Credit - PTI)
ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस शो में मोहम्मद सिराज कहते हैं कि मेरे पास जूते नहीं थे. मैं तकरीबन 19 साल की उम्र तक टेनिस बॉल क्रिकेट खेलता रहा. उस वक्त तक कभी लेदर बॉल क्रिकेट नहीं खेली थी. (Photo Credit - PTI)
दरअसल, मोहम्मद सिराज जिस फैमली से तालुक्क रखते हैं, शुरूआती दिनों में आर्थिक हालात अच्छे नहीं थे, लेकिन अब इस तेज गेंदबाज की फैमली के पास शानदार घर और गांड़ियां हैं. (Photo Credit - PTI)
मोहम्मद सिराज पहली बार आईपीएल 2016 सीजन का हिस्सा बने थे. उस वक्त वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने मोहम्मद सिराज को 2.6 करोड़ रूपए में अपने नाम किया था. हालांकि, अब यह तेज गेंदबाज रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा है. (Photo Credit - PTI)