PHOTOS: उसी मैदान पर होग बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट, जहां 36 रन पर ऑलआउट हुई थी टीम इंडिया
इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.
सीरीज का पहला मैच पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 295 रनों से शानदार जीत हासिल की. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.
अब दोनों टीमें सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान पर आमने-सामने होंगी. दूसरा टेस्ट 06 से 10 दिसंबर के बीच खेला जाएगा.
एडिलेड ओवल वही मैदान हैं, जहां 2020 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ 36 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. ऐसे में टीम के लिए इस मैदान पर खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा.
मुकाबले में अपनी दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 36 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी. टीम के सभी 11 बल्लेबाज सिंगल डिटिज यानी दहाई के स्कोर पर पवेलियन लौटे थे.
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार टीम इंडिया एडिलेड ओवल में कैसा परफॉर्म करती है. यह पिंक बॉल टेस्ट होगा.