IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को खेला जाएगा मैच, देखें अब तक किसका पलड़ा रहा है भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा. पल्लेकल में खेले जाने वाले इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. अगर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए अब तक के सभी वनडे मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है.
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 132 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 55 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 73 मैचों में हार का सामना किया है. भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी वनडे मैच जून 2019 में खेला गया था. इस मुकाबले में भारत ने 89 रनों से जीत दर्ज की थी.
टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले पिछले तीन वनडे मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. भारत ने पाक को सितंबर 2018 में दो मुकाबलों में हराया था. उसने एक मैच 8 विकेट और दूसरा मैच 9 विकेट से जीता था. वहीं आखिरी मुकाबले में 89 रनों से जीत दर्ज की थी.
अगर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे मैचों पर नजर डालें तो सचिन ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. सचिन ने 69 मैचों में 2526 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 5 शतक लगाए हैं. वे 16 अर्धशतक लगा चुके हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है. कुंबले ने 34 मैचों में 54 विकेट लिए हैं. श्रीनाथ ने भी 54 विकेट लिए हैं.