Photos: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए लखनऊ पहुंची टीम इंडिया, 'स्टाइलिश लुक' में नजर आए पांड्या
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ में खेला जाएगा. इससे पहले भारत को रांची में खेले गए पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया दूसरे टी20 के लिए लखनऊ पहुंच गई है. इस दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या और ईशान किशन स्टाइलिश लुक में नजर आए. (फोटो - पीटीआई)
पांड्या की कप्तानी में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन अब वे वापसी करना चाहेंगी. पांड्या दूसरे टी20 मैच के लिए शनिवार को लखनऊ पहुंचे. इस दौरान वे चश्मा पहने नजर आए. उनका स्टाइल फैंस को काफी पसंद आता है. (फोटो - पीटीआई)
टीम इंडिया की बस में वाशिंगटन सुंदर भी दिखे. वे कैप पहने बस में बैठे थे. उन्होंने रांची में खेले गए मुकाबले में तूफानी प्रदर्शन किया था. सुंदर ने अर्धशतक लगाने के साथ-साथ विकेट भी लिए थे.
भारतीय खेमे में पृथ्वी शॉ ने लंबे वक्त के बाद वापसी की है. लेकिन उन्हें अभी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल सकी है. वे रांची मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर थे. लेकिन दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है.
भारतीय टीम के साथ-साथ न्यूजीलैंड की टीम भी लखनऊ पहुंच गई है. न्यूजीलैंड ने रांची में शानदार जीत दर्ज की थी. अब वह सीरीज पर कब्जा जमाने की उम्मीद से मैदान में उतरेगी.