Photos: वनडे में बांग्लादेश पर अब तक भारी पड़ी है टीम इंडिया, पढ़ें कौन हो सकता है एक्स फैक्टर
भारत और बांग्लादेश के बीच कोलंबो में मैच खेला जाएगा. यह एशिया कप 2023 का आखिरी सुपर फोर मैच होगा. टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है. उसका फाइनल में श्रीलंका से सामना होना है. अगर भारत-बांग्लादेश के अब तक के मैच रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का पलड़ा भारी नजर आता है.
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 39 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 31 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि सिर्फ 7 मैचों में हार का सामना किया है.
बांग्लादेश की बात करें तो उसने एशिया कप 2023 में अभी तक कुल 4 मैच खेले और इस दौरान सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की. बांग्लादेश को पहले मैच में श्रीलंका ने 5 विकेट से हराया. इसके बाद दूसरे मुकाबले में उसने अफगानिस्तान को हराया. वहीं अगले मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना किया.
बांग्लादेश के लिए भारत के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. अगर टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया तो तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है. तिलक भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में तिलक के साथ-साथ मोहम्मद शमी को भी जगह दे सकती है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है.