India vs Australia: पति विराट कोहली को सपोर्ट करने ऑस्ट्रेलिया पहुंची अनुष्का शर्मा
टीम इंडिया के गेंदबाज़ों की मदद से भारतीय टीम ने एडिलेड ओवल में खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन पकड़ बना ली है.
दूसरे दिन टीम इंडिया 250/9 से आगे खेलने उतरी लेकिन बिना कोई रन जोड़े टीम ने आखिरी विकेट गंवाया और 250 पर ही टीम ऑल-आउट हो गई.
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी खेलने उतरी, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.
अश्विन ने आखिरी अपडेट मिलने तक मेज़बान टीम के 3 विकेट चटकाए, जबकि इशांत और बुमराह ने 2-2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कस रखा है.
गेंदबाज़ों के अच्छे प्रदर्शन से कप्तान खुश हैं लेकिन उन्हें आज एक और बड़ी खुशी तब मिली जब उनकी लकीचार्म और पत्नी अनुष्का शर्मा उन्हें और टीम को सपोर्ट करने एडिलेड के मैदान पर पहुंच गई.
जी हां, अनुष्का दूसरे दिन मैच का लुत्फ उठाती हुई कैमरे में दिखी. अनुष्का को मैदान पर देखकर भारतीय क्रिकेट फैन्स ज़ोर-ज़ोर से कोहली-कोहली चिल्लाने लगे.
इस मौके पर अनुष्का ब्लू कलर की ड्रेस में मैच का लुत्फ उठाती दिखीं, वे इस ड्रेस के अंदर बेहद खूबसूरत भी नज़र आईं.
टेस्ट मैच में आज का दिन टीम इंडिया और कप्तान कोहली दोनों के लिए बहुत अच्छा गुज़रा.