Photos: टेस्ट सीरीज के लिए डोमोनिका में टीम इंडिया ने शुरू की प्रैक्टिस, द्रविड़ से टिप्स लेते दिखे जडेजा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम सोमवार को मैदान पर उतरी. इस दौरान विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज समेत तमाम खिलाड़ियों ने पसीना बहाया.
जडेजा और रविचंद्रन अश्विन कोच राहुल द्रविड़ से टिप्स लेते नजर आए. टीम इंडिया के कोच द्रविड़ खिलाड़ियों के लिए काफी मददगार साबित हुए हैं. अश्विन और जडेजा भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. ये दोनों बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी कमाल दिखा चुके हैं.
विराट कोहली दुनिया कई बड़ी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
भारत ने टेस्ट सीरीज के लिए नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. टीम इंडिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत भरोसा जताया है. भरत का घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. अब उनके पास टीम में जगह पक्की करने का अच्छा मौका है.
भारत ने यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में जगह दी है. नवदीप सैनी भी इसका हिस्सा हैं. जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना लगभग तय है.