Photos: टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ समुद्र किनारे मस्ती करते दिखे पांड्या, फैंस ने सोशल मीडिया पर कर दिया ट्रोल
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वे समुद्र के किनारे वॉलीबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. पांड्या को इन तस्वीरों की वजह से फैंस ने ट्रोल कर दिया है. इंस्टाग्राम के कुछ यूजर्स ने पांड्या की फोटो पर टीम इंडिया के परफॉर्मेंस को लेकर कमेंट किया है.
दरअसल भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज के पहले मैच में भी भारत का प्रदर्शन निराशाजनक था. टीम इंडिया की बैटिंग बुरी तरह से फ्लॉप हुई. हार्दिक दोनों ही मैचों में कुछ खास नहीं कर सके.
पांड्या ने इंस्टाग्राम पर वॉलीबॉल खेलते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ''पहले यही सब कर लो, प्रैक्टिस कब करोगे.'' पांड्या की इस पोस्ट पर इसी तरह के कई कमेंट दिखाई दिए.
बता दें कि दूसरे वनडे में टीम इंडिया 181 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी. इस दौरान ईशान किशन ने अर्धशतक लगाया. ईशान के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. शुभमन गिल ने 34 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने 24 रन बनाए.
भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 4 विकेट के नुकसान के साथ 36.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. कार्टी ने टीम के लिए अच्छा परफॉर्म किया. उन्होंने उन्होंने 65 गेंदों का सामना करते नाबाद 48 रन बनाए.