IND vs SA: भारतीय गेंदबाजों का सेंचुरियन में धमाल, दक्षिण अफ्रीका के साथ 30 साल में तीसरी बार हुआ ऐसा
सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रन से हराया. इस टेस्ट की दोनों पारियों में दक्षिण अफ्रीका की टीम 200 रन के अंदर सिमट गई. दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खेलने पर बैन हटने के बाद पिछले 30 सालों में यह तीसरी बार हुआ है, जब दक्षिण अफ्रीका अपने घरेलू मैदान में किसी टेस्ट की दोनों पारियों में 200 रन के अंदर ऑलआउट हो गई.
मोहम्मद शमी ने सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में 44 रन देकर 5 विकेट और दूसरी पारी में 63 रन देकर 3 विकेट झटके.
जसप्रीत बुमराह ने शमी का बखूबी साथ दिया. इन्होंने पहली पारी में 16 रन देकर 2 विकेट और दूसरी पारी में 50 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
साल 2018 में हुए जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच में भी भारतीय गेंदबाजों ने ही दक्षिण अफ्रीका की दोनों पारियों को 200 रन के अंदर समेट दिया था. दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी 194 रन और दूसरी पारी में 177 रन बना सकी थी. मैच में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने दमदार गेंदबाजी की थी. यह मैच भारत ने 63 रन से जीता था.
साल 2002 में जोहानिसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टीम दोनों पारियों में 200 के पार नहीं जा सकी थी. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 159 और दूसरी पारी में 133 रन बनाए थे. ब्रेट ली, ग्लेन मेग्रा और शेन वार्न के आगे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज असहाय नजर आए थे. यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 360 रन से जीता था.