IND vs SA 2nd T20: कटक में टीम इंडिया ने जमकर बहाया पसीना, प्रैक्टिस सेशन देखने पहुंचे हजारों फैन
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) , कटक में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरे टी20 मैच से जमकर अभ्यास किया.
टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत ने कई तरह के शॉट्स खेले और उनके साथ-साथ श्रेयस अय्यर ने भी अभ्यास में काफी वक्त बिताया. भारतीय खेमा पिछले मैच में हार के बाद हर हाल में वापसी करना चाहेगा.
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर भारतीय खिलाड़ियों के अभ्यास की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें कप्तान पंत के साथ श्रेयस अय्यर और उमरान मलिक भी नजर आ रहे हैं. उमरान को सीरीज के पहले टी20 मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था.
दिल्ली में खेले गए सीरीज के पहले मैच में आवेश खान प्लेइंग इलेवन में शामिल थे. लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाए थे. लिहाजा संभव है कि उनकी जगह उमरान को दूसरे मैच में मौका दिया जाए.
पहले टी20 में भारत ने 211 रन बनाए थे. हालांकि इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया था. भारत के लिए ईशान ने 76 रनों की पारी खेली थी. जबकि हार्दिक पांड्या 12 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे थे. कप्तान पंत ने 16 गेंदों में 29 रन बनाए थे. श्रेयस अय्यर 36 रन बनाकर आउट हुए थे.
मुकाबले से पहले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में गेंदबाजों ने कार्यवाहक कप्तान ऋषभ पंत को निराश किया. भुवनेश्वर ने कहा पहले टी20 मैच में हमारे गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और हमने कप्तान को निराश किया. अगर हमारा प्रदर्शन अच्छा होता तो आप उनकी निर्णय क्षमता की तारीफ कर रहे होते. मुझे यकीन है कि वह अच्छा करेंगे. (सभी फोटो: बीसीसीआई)