WTC Points Table: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट हार का भारत को नुकसान, जानें टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल अपडेट
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 0-3 से हराया है. भारत को इस हार का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी नुकसान हुआ है.
टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में एक स्थान नीचे खिसक गई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया का टॉप पर हो गया है.
भारत अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. भारत ने अभी तक 14 मैच खेले हैं और 8 जीते हैं. इसके साथ पांच में हार का सामना भी किया है.
ऑस्ट्रेलिया ने 12 मैच खेले हैं और 8 जीते हैं. उसे 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 8 विकेट से जीता था. वहीं दूसरे मुकाबले में 113 रनों से जीत दर्ज की थी. भारत को तीसरे मैच में 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
बता दें कि इस सीरीज में ऋषभ पंत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 3 मैचों में 261 रन बनाए हैं.