IND vs NZ: पहला दिन बारिश में धुलने के बाद पिच को करीब से देखने पहुंचे कप्तान रोहित, प्लेइंग 11 पर सस्पेंस बरकरार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 अक्तूबर से शुरू होने वाली है. यह टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेली जानी है.
लेकिन पहले टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश के कारण रद्द हो गया. बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका.
अब अगर बेंगलुरु में मौसम साफ रहा तो मैच के दूसरे दिन सुबह 8:45 बजे टॉस हो सकता है और मैच सुबह 9:15 बजे शुरू होगा
पहले दिन का मैच रद्द होने के बाद मौसम थोड़ा साफ हुआ. जिसके बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा स्टेडियम में पिच पर पहुंचे
रोहित शर्मा ने पिच को छूकर उसका मुआयना किया. इस दौरान यह भी देखा गया कि ग्राउंड्समैन पिच को रोल कर रहे थे ताकि दूसरे दिन खेल में देरी न हो.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल/सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं.