IND vs ENG: लॉर्ड्स में बेहद शर्मनाक रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन, 1932 से लेकर अब तक मिली सिर्फ दो जीत
ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टेस्ट में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के बल्ले के आगे इंग्लैंड के गेंदबाजों की एक न चली थी. लेकिन लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है.
भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1932 में उतरी थी और तब से लेकर अब तक वो यहां सिर्फ दो टेस्ट ही जीत सकी है.
टीम इंडिया ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ कुल 18 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ 2 मैचों में ही जीत हासिल हुई है, जबकि 12 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 4 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.
भारत के पिछले इंग्लैंड दौरे पर जब टीम इंडिया लॉर्ड्स में उतरी थी, तो अंग्रेजों ने उसे बुरी तरह से हराया था. इंग्लैंड ने उस टेस्ट को पारी और 159 रनों से जीता था.
टीम इंडिया ने लॉर्ड्स के मैदान पर आखिरी टेस्ट साल 2014 में जीता था और उस जीत की कहानी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने लिखी थी. उन्होंने भारत की जीत में अहम योगदान दिया था.