IND vs ENG: विंबलडन देखने कुछ इस अंदाज में पहुंचे उपकप्तान ऋषभ पंत, ये क्रिकेटर्स भी आए नजर
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले ऋषभ पंत विंबलडन देखने पहुंचे. वह कोट पैंट पहने फॉर्मल लुक में स्टाइलिश नजर आ रहे थे. उन्होंने डार्क ब्लू रंग का कोट और ग्रे रंग की पैंट पहनी हुई थी.
ऋषब पंत की फोटो विंबलडन के आधिकारिक पेज से शेयर की गई. फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, विंबलडन में आपका स्वागत है ऋषभ पंत. बता दें कि पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उपकप्तान हैं. भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. इससे पहले विराट कोहली, जो रुट और कई क्रिकेटर्स विंबलडन में नजर आ चुके हैं. देखें उनका लुक कैसा था.
सोमवार को जो रुट के साथ जेम्स एंडरसन भी विंबलडन में पहुंचे थे. रुट भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं. दोनों नोवाक जोकोविच का मैच देखने आए थे.
विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ सोमवार को नोवाक जोकोविच का मैच देखने आए थे. कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह अपने परिवार के साथ अभी इंग्लैंड में हैं. इस मैच में नोवाक ने जीत दर्ज कर क्वार्टर-फाइनल में जगह बना ली है.
अभी भारत की महिला क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड में हैं. महिला क्रिकेटर श्रेयांका पाटिल भी कुछ दिन पहले विंबलडन 2025 में आईं थी. वह वाइट एंड ब्लैक रंग की ड्रेस में खूबसूरत दिख रही थी, उनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे भी विंबलडन 2025 देखने पहुंचे थे. वह लाइट ब्लू रंग की शर्ट पहने हुए थे. रहाणे ने आईपीएल 2025 में केकेआर टीम की कप्तानी की थी. वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.