IND vs ENG 2nd Test: भारत ने जीता लॉर्ड्स टेस्ट, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट में मेहमान भारत ने मेज़बान इंग्लैंड को 151 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 298 रनों पर घोषित करके इंग्लैंड को 272 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 120 रनों पर ही ढेर हो गई.
भारत के लिए मैच में उसके तेज़ गेंदबाज़ों का बोलबाला रहा. सिराज ने सबसे ज्यादा आठ विकेट चटकाए. इसके अलावा इशांत शर्मा ने पांच, जसप्रीत बुमराह ने तीन और मोहम्मद शमी ने भी तीन विकेट चटकाए. लॉर्ड्स में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों का यह सबसे शानदार प्रदर्शन है.
टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने बतौर कप्तान 63 मैचों में 37वीं जीत हासिल की है. वह कप्तान के तौर पर चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 36 टेस्ट जीतने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड को पीछे छोड़ दिया है.
बुमराह (34*) और शमी (56*) ने पांचवें दिन 120 गेंदों में 89 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. यह भारत के लिए इंग्लैंड में नौवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले 1982 में कपिल देव और मदन लाल के बीच लॉर्ड्स में नौवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी हुई थी.
विराट कोहली लॉर्ड्स में टेस्ट मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने हैं. इससे पहले भारत ने आखिरी बार 2014 में यहां महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में टेस्ट जीता था. उस मैच में इशांत शर्मा ने सात विकेट लिए थे और भारत 95 रनों से जीता था.