Rohit Sharma IND vs BAN: जो कोई नहीं कर सका वह रोहित ने कर दिखाया, चेन्नई टेस्ट में किया ये कारनामा
भारत ने बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट के दूसरी दिन पहली पारी में 149 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया दूसरी पारी में बैटिंग करने मैदान पर उतरी है. कप्तान रोहित शर्मा ने इस दौरान एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है.
रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 2024 में 1000 रन बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. हालांकि रोहित दूसरी पारी में महज 5 रन बनाकर आउट हो गए.
रोहित बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 6 रन बनाकर आउट हो गए थे. उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया. रोहित ने बतौर कप्तान दूसरी बार एक कैलेंडर ईयर में 1000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं.
अगर कप्तानी को छोड़ दें तो रोहित टीम इंडिया के लिए अभी तक 10 बार एक कैलेंडर ईयर में 1000 या इससे ज्यादा रन बना चुके हैं. इस लिस्ट में सचिन टॉप पर हैं.
बता दें कि भारत ने बांग्लादेश को पहली पारी में 149 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके. उन्होंने 11 ओवरों में 50 रन दिए और 1 मेडन ओवर निकाला.
टीम इंडिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 376 रन बनाए थे. इस दौरान अश्विन ने शतक जड़ा था.