Ind vs Aus: अहमदाबाद में टीम इंडिया ने जमकर बहाया पसीना, रोहित ने बैटिंग और कैचिंग तो अश्विन ने की बॉलिंग प्रैक्टिस, देखें तस्वीरें
विश्व कप 2023 का फाइनल मैच खेलने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी है. इस बीच शक्रवार (17 नवंबर) को भारतीय टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रैक्टिस किया. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पिच का भी जायजा लिया.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित के अलावा टीम के कई स्टाफ मौजूद थे. यहां खिलाड़ियों ने नेट पर खूब पसीन बहाया. लीग मैच में टीम इंडिया ने इस ग्राउंड में पाकिस्तान के साथ मैच खेला था.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी. इस ग्राउंड में चक्कर लगाते हुए कोच राहुल द्रविड़ और टीम के कप्तान ने रणनीति बनाने को लेकर काफी विचार किया.
प्रक्टिस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा फिल्डिंग पर ज्यादा फोकस करते नजर आए. हालांकि उन्होंने काफी देर तक बैटिंग प्रक्टिस भी की. सेमीफाइनल मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने कई कैच छोड़ थे. इस वजह से टीम इंडिया फाइनल में इस तरह की कोई गलती करना नहीं चाहती है.
इस विश्व कप में भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने काफी शानदार प्रदर्शन किया. अहमदाबाद में उन्होने बैटिंग प्रक्टिस करते नजर आए. इस वर्ल्ड कप में उनकी फिल्डिंग की काफी अच्छी रही है.
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी मैदान में प्रक्टिस करते नजर आए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व कप का लीग पिछला लीग मैच खेला था. ये अटकलें लगाई जा रही है कि उन्हें फाइनल मुकाबले में जगह मिल सकती है.
भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपने सभी (9 मैच) लीग मैचों में जीत दर्ज की. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच को देखने के लिए कई बड़ी हस्तियां पहुंचेगी.