IND vs AUS Final: शोक में भारतीय क्रिकेट प्रेमी, हर तरफ पसरा सन्नाटा, ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह हारी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से गंवा दिया था. खिताबी मुकाबला अहमदाबादा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था.
इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमी शोक मे दिखाई दिए. स्टैंड्स में बैठे भारतीय फैंस के चेहरे बिल्कुल उदास नज़र आए.
भारत की हार के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पूरी तरह सन्नाटा पसर गया. फैंस के पास सिवाय उदासी के कुछ बाकी नहीं रह गया था.
शोक में बैठे फैंस की तस्वीरें सामने आई हैं. फैंस के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर उदासी और हार का दर्द साफ देखा जा सकता था.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मुकाबले में 6 विकेट से शिकस्त दी. टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर 240 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने शानदार पारी खेली. हेड ने 120 गेंदों में 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 137 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत एकतरफा कर दी.