IN PICS: भारत ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को कैसे चटाई धूल, तस्वीरों में देखें
इससे पहले भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 35.4 ओवर में महज 188 रनों पर सिमट गई. (फोटो क्रेडिट- ट्विटर)
मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के अलावा रवीन्द्र जडेजा ने 2 विकेट झटके. जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को 1-1 कामयाबी मिली. (फोटो क्रेडिट- ट्विटर)
भारत के लिए मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके. मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. (फोटो क्रेडिट- ट्विटर)
इस जीत के बाद भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले रवीन्द्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. (फोटो क्रेडिट- ट्विटर)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. (फोटो क्रेडिट- ट्विटर)
भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्के जड़े. वहीं, रवीन्द्र जडेजा 45 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों खिलाड़ियों के बीच 108 रनों की अटूट पार्टनरशिप हुई. (फोटो क्रेडिट- ट्विटर)