ICC New Rules 2025: आसान भाषा में समझिए ICC के नए नियम, जानिए क्या-क्या बदला
Stop Clock Rule Active in Test Cricket: स्टॉप रूल नियम क्या है? धीमे ओवर रेट से निपटने के लिए इस नियम को लाया गया. इसके अंतर्गत गेंदबाजी टीम को 60 सेकंड के अंदर दूसरा ओवर शुरू करना होगा. इस नियम के टूटने पर 2 वार्निंग दी जा सकती है लेकिन तीसरी बार ऐसी गलती होने पर पेनल्टी के रूप में 5 रन काट लिए जाएंगे. टी20 और वनडे में ये नियम पिछले साल लागू हो गया था, अब टेस्ट क्रिकेट में भी इसको लाया गया है.
New saliva rule in cricket: सलाइवा लगाने पर प्रतिबंध जारी रहेगा, जो कोरोना के बाद लगाया गया था. इसके उल्लंघन पर अभी भी 5 रन पेनल्टी के रूप में काटे जाएंगे. लेकिन अब अगर गलती से गेंदबाज या फील्डर ने ऐसा किया तो गेंद बदलना अनिवार्य नहीं होगा. अंपायर ये तभी बदलेंगे जब गेंद में भारी बदलाव हो. यानी अंपायर अपने विवेक से ये फैसला लेगा कि गेंद बदलने की जरुरत है या नहीं. ये नियम तीनों फॉर्मेट में लागू होगा.
DRS नियम में क्या बदला? डीआरएस (Decision Review System) के नियम में भी बदलाव हुआ है. आइए आपको उदाहरण से समझाते हैं. जैसे एक बल्लेबाज को कैच आउट दिया गया है, लेकिन उसने डीआरएस ले लिया. लेकिन रीप्ले में दिखा कि गेंद बैट पर नहीं बल्कि पैड पर लगी थी. तो पहले ये नियम था कि बल्लेबाज एलबीडबल्यू को देखेगा और यहां अंपायर कॉल आता तो बल्लेबाज नॉट आउट रहता था. अब ऐसा नहीं होगा, एलबीडबल्यू में अगर अंपायर कॉल आता है तो इसका फायदा गेंदबाज को ही मिलेगा, इसे भी मूल निर्णय माना जाएगा और बल्लेबाज को आउट दिया जाएगा.
एक गेंद पर 2 रिव्यू: जैसे एक ही गेंद पर एलबीडबल्यू और रन आउट की अपील हुई तो पहले ये नियम था की अंपायर का जो रिव्यू है, वो पहले जांचा जाता था लेकिन अब जिसने पहले रिव्यू लिया होगा उसी की जांच पहले होगी. जैसे एलबीडबल्यू की पहले अपील हुई और बल्लेबाज आउट हो गया तो रन आउट की अपील की जांच नहीं होगी, अगर बल्लेबाज आउट नहीं है तो रन आउट की जांच होगी.
No ball new rules: पहले ये नियम था कि अगर कोई प्लेयर कैच लेता है लेकिन वो नो बॉल होती है तो बल्लेबाज आउट नहीं होता था. अब नए नियम में भी ऐसा ही रहेगा लेकिन अब अंपायर इसकी जांच भी करेगा कि कैच सही से पकड़ा गया है या नहीं. अगर कैच लिया गया था तो बल्लेबाज को नो बॉल का सिर्फ 1 ही रन मिलेगा लेकिन अगर कैच पकड़ा नहीं गया था तो नो बॉल के 1 रन के साथ वो रन भी जुड़ेंगे जो बल्लेबाज दौड़कर लेंगे.
Short run rules in cricket: अगर कोई खिलाड़ी बल्लेबाजी एन्ड पर रहने के लिए जानबूझकर शॉर्ट रन लेता है तो पेनल्टी के तौर पर विपक्षी टीम को 5 रन मिलते हैं. नए नियम में भी ये रहेगा लेकिन अब फील्डिंग टीम के हाथ में ये निर्णय होगा कि वह अगली गेंद पर किस बल्लेबाज को स्ट्राइक एन्ड पर रखना चाहता है.
फर्स्ट क्लास मैचों में भी हुआ ये बदलाव: अगर अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उस मैच के लिए किसी अन्य प्लेयर को पूरे मैच में रिप्लेसमेंट के तौर पर खिलाया जा सकता है. लेकिन बाहर होने वाले खिलाड़ी की चोट स्पष्ट होनी चाहिए, जैसे हलकी चोट या हैमस्ट्रिंग जैसी अंदरूनी चोटों के लिए रिप्लेसमेंट नहीं मिलेगा. बदले में आने वाला खिलाड़ी भी उसी रोल का होना चाहिए, जैसे बल्लेबाज की जगह बल्लेबाज और गेंदबाज की जगह गेंदबाज ही आ सकता है. ये नियम ट्रायल के तौर पर अभी सिर्फ घरेलू मैचों के लिए है.