ऋषभ पंत की तुलना विराट कोहली से होनी चाहिए, अश्विन ने दिया बड़ा बयान
भारत के पूर्व ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तुलना दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली से होनी चाहिए. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में दो शानदार अर्धशतक लगाए थे.
पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 134 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इस पारी में पंत ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए. इसके बाद पंत ने दूसरी पारी में भी शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया.
पंत ने दूसरी पारी में 118 रनों की जबरदस्त पारी खेली. इस पारी में पंत ने 15 चौके और तीन छक्के लगाए. इस शतक के साथ वो एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए.
इस शानदार पारी के बाद अश्विन ने पंत की खूब तारीफ की. उन्होंने पंत की तुलना कोहली जैसे बल्लेबाजों से की. अश्विन ने पंत की गेंद को जल्दी पढ़ लेने की क्षमता की भी सराहना की.
अश्विन ने कहा, “पंत की तुलना कोहली जैसे खिलाड़ियों से की जानी चाहिए. वह बेहतरीन बल्लेबाज है. क्योंकि उनके पास इतना समय है. कुछ स्पेशल बल्लेबाजों के अंदर ही गेंद को जल्दी पढ़ने की आदत होती है. वे जल्दी से लाइन को पिक कर लते हैं, जल्दी से एकदम बढ़ियां पोजिशन में आ जाते हैं. पंत उन खिलाड़ियों में से एक हैं.”
पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ दो शतक लगाकर कई कारनामे किए. वो अब भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके नाम सात शतक हैं.