Photos: वाइफ नताशा से तलाक लेंगे हार्दिक पांड्या? जा सकती है 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी; जानें कैसे आ गई डाइवोर्स की नौबत
हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी ज़िंदगी के खराब दौर से गुज़र रहे हैं. पहले आईपीएल 2024 में हार्दिक मुंबई के लिए बतौर कप्तान फेल हुए और अब वह निजी ज़िंदगी में फेल होते दिख रहे हैं.
दरअसल इन दिनों हार्दिक पांड्या के तलाक की खबरें काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. तलाक की खबरों के साथ इस बात की भी चर्चा तेज़ है कि उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा ले जाएंगी. लेकिन क्या वाकई ऐसा होगा?
बता दें कि अब तक हार्दिक और नताशा के तलाक को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इसके अलावा प्रॉपर्टी में हिस्से वाली बात का भी आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं हुआ है.
लेकिन इन सबके बीच सवाल ये भी उठ रहा है कि दोनों के बीच तलाक की नौबत कैसे आ गई? हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने सोशल मीडिया पर 14 फरवरी को एक साथ तस्वीर पोस्ट की थी. इसके बाद दोनों की साथ में तस्वीर नहीं दिखाई दी.
हालांकि दोनों के तलाक होने की खबरों की असल वजह अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन इतना ज़रूर है कि लंबे वक़्त से दोनों में कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
गौरतलब है कि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने 2020 में शादी की थी. लेकिन धीरे-धीरे दोनों अलग ही राह पर पहुंच गए और अब तलाक की होने की खबरें तेज़ हैं.