GoodBye 2021: इस साल टी20आई में कैसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन? देखें आंकड़े
Test Records 2021: साल 2021 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए कई मायनों में बेहद खास रहा. इसी साल यूएई में टी20 विश्व कप (T20 WC) का आयोजन किया गया. विश्व कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और शुरुआती मुकाबले गंवाकर भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. आज आपको बता रहे हैं कि साल 2021 में भारतीय टीम का प्रदर्शन टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) क्रिकेट में कैसा रहा. भारत में कई टीमों के साथ टी20 सीरीज खेलीं, जिसमें एक सीरीज गंवाई तो बाकी सीरीज पर कब्जा किया. चलिए आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं.
इसी साल जुलाई में भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर गई थी, जहां पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन किया गया था. सीरीज का पहला मैच तो भारत ने जीत लिया लेकिन बाकी दो मुकाबले गंवा दिए. भारत को 1-2 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा.
इस साल मार्च में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई. इस सीरीज में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया और 3-2 से जीत दर्ज की.
भारतीय टीम ने अक्टूबर/नवंबर में आयोजित हुए टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. भारत को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. विश्व कप में भारत ने कुल 5 मुकाबले खेले, जिनमें तीन में जीत हासिल की जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी.
पिछले महीने टी-20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा और टीम ने तीनों मैचों में जीत हासिल की. इस साल भारतीय टीम की यह आखिरी टी20 सीरीज थी.