In Pics: एशिया कप टूर्नामेंट इतिहास की 5 ऐसी लड़ाइयां जिन्होंने बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां
एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले के साथ होगी. अभी तक इस टूर्नामेंट के इतिहास में एक से एक शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं. वहीं कुछ ऐसी लड़ाइयां भी देखने को मिली जिन्होंने सुर्खियां बटोरी. हम आपको ऐसी ही टूर्नामेंट इतिहास की 5 बड़ी लड़ाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं.
साल 2010 में खेले गए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान गौतम गंभीर और कामरान अकमल के बीच मैदान पर कहासुनी देखने को मिली. इस लड़ाई को शांत करने के लिए उस समय भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बीच में आना पड़ा था.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली साल 2018 में हुए एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उनके कप्तान असगर अफगान से भिड़ गए थे. इसके बाद दोनों को आईसीसी नियमों का उल्लंघन करने की वजह से मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माने का भी सामना करना पड़ा था.
साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम 267 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. इस दौरान हरभजन सिंह ने इस दौरान शोएब अख्तर के ओवर में लगातार 2 बाउंसर गेंदों पर बाउंड्री लगा दी. इसके बाद दोनों के बीच बहस देखने को मिली थी.
साल 2022 में खेले गए एशिया कप में अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को 20 ओवरों में 130 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करते समय पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज आसिफ अली जब आउट हुए तो उनकी अफगान बॉलर फरीद अहमद के साथ बहस हो गई. इस दौरान आसिफ ने फरीद को बल्ले से मारने का प्रयास भी किया था.
साल 2018 के एशिया कप के दौरान एशिया कप में पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली की अफगानिस्तान के बल्लेबाज हसमतुल्लाह शाहिदी से लडाई देखने को मिली थी. शाहिदी ने हसन की गेंद पर शॉट खेला जो उन्होंने पकड़ लिया. इस पर हसन ने गुस्सा दिखाते हुए शाहिदी की तरफ वापस थ्रो फेंकने की इशारा करते हुए उन्हें डराने की कोशिश की.