IND VS ENG: टीम इंडिया के ऊपर संकट की तरह मंडरा रहे ये 5 सवाल, भारी दबाव में गिल और गंभीर; जानें क्या फैसला लेंगे
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार से खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल पर टीम की सिलेक्शन को लेकर 5 बड़े सवाल संकट की तरह मंडरा रहे हैं.
जडेजा दूसरे टेस्ट से होंगे बाहर? भारतीय ऑलराउंडर जडेजा का पिछले मैच में प्रदर्शन काफी खराब रहा था. उन्होंने पूरे मैच में सिर्फ एक विकेट लिया था. टीम उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर या कुलदीप यादव को टीम में शामिल कर सकती है.
नितीश रेड्डी या शार्दुल ठाकुर? ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का पहले टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था. शार्दुल का बल्ले और गेंद दोनों से ही खराब प्रदर्शन रहा. उनकी जगह टीम ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल कर सकती है.
वाशिंगटन सुंदर या कुलदीप यादव? गंभीर और गिल के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द होगा कि वो एक मुख्य स्पिनर कुलदीप को मौका दें या फिर एक और स्पिन ऑलराउंडर सुंदर को टीम में शामिल करें, जिससे बल्लेबाजी और मजबूत होगी.
जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या दिया जाएगा आराम? दूसरे टेस्ट से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है कि बुमराह इस मैच में खेलेंगे या उन्हें आराम दिया जाएगा. भारतीय टीम 0-1 से पीछे है. ऐसे में बुमराह का खेलने इस मैच में अहम है. गिल और गंभीर के लिए ये फैसला लेना काफी मुश्किल होने वाला है.
अर्शदीप सिंह या आकाश दीप? अगर बुमराह को दूसरे मैच में रेस्ट दिया जाता है, तो गिल और गंभीर के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द है कि वो उनकी जगह अर्शदीप को मौका दें या आकाश दीप को. आकाश दीप भारत के लिए टेस्ट खेल चुके हैं. वहीं अर्शदीप ने अब तक डेब्यू भी नहीं किया है.