IND vs ENG: भारत के खिलाफ जो रूट का बल्ला उगलेगा आग, तोड़ेंगे ये 5 महा रिकॉर्ड, राहुल द्रविड़ भी निशाने पर
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा. इस मैदान पर रूट कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
जो रूट दूसरे टेस्ट मैच में अगर 73 रन बना लेते हैं तो वे भारत के खिलाफ 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
रूट इस समय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों में भारत के दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के साथ टॉप पर है. द्रविड़ और रूट दोनों ने ही टेस्ट में अब तक 210 कैच लिए हैं. भारत के खिलाफ एक और कैच लेने के साथ ही वो राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे.
अगर जो रूट भारत के खिलाफ दोनों पारियों में मिलाकर 127 रन बना लेते हैं, तब वे इंग्लैंड में ही 7000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
जो रूट को टेस्ट में भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का अर्धशतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तीन फिफ्टी लगाना जरूरी है. रूट अभी तक टेस्ट में 66 अर्धशतक लगा चुके हैं. दो हाफ-सेंचुरी लगाकर वो सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर सकते हैं.
रूट एजबेस्टन स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. अगर रूट भारत के खिलाफ मैच में 80 रन बना लेते हैं तब वे इस मैदान पर 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.