9वां शतक लगाकर बेयरस्टो ने बनाया ये बेहद ही खास रिकॉर्ड
इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में मेजबान टीम के बल्लेबाज बेयरस्टो शानदार फॉर्म में है. भारत के खिलाफ शतक लगाने वाले बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शतक लगाया.
इस शतक के साथ ही बेयरस्टो इंग्लैंड के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में लगातार दो शतक लगाए हैं. इतना ही नहीं बेयरस्टो 14वें ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में दो शतक लगातार लगाए हैं.
बेयरस्टो ने अपने करियर का 9वां शतक लगाया. इसके साथ ही बेयरस्टो सबसे कम पारियों में 9 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं. 66 पारियों में बेयरस्टो ने 9 शतक लगाए हैं.
सबसे कम पारियों में शतक लगाने का रिकॉर्ड अमला के नाम है. अमला ने 52 पारियों में 9 शतक लगाए हैं.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डी कॉक हैं. डी कॉक ने 9 शतक पूरे करने के लिए 53 पारियां ली.
बाबार आजम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. बाबर ने 61 पारियों में अपने 9 शतक पूरे किए.
इस लिस्ट में शिखर धवन पांचवें नंबर पर है. धवन ने 72 पारियों में 9 शतक लगाए हैं.