Photos: वर्ल्ड कप में 60 से कम गेंदों में शतक जड़ने वाले 6 बल्लेबाज, लिस्ट में टॉप पर हैं मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने 25 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में महज 40 गेंद पर अपना शतक पूरा किया था.
इसी टूर्नामेंट में एडन मारक्रम ने भी सबसे तेज वर्ल्ड कप शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने 7 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच में 49 गेंद पर सेंचूरी जड़ी थी. उनके नाम यह रिकॉर्ड महज 18 दिन ही रह सका. अब वह सबसे तेज वर्ल्ड कप शतक जड़ने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं.
इस लिस्ट में तीसरा नाम आयरिश बल्लेबाज केविन ओ'ब्रायन का है. केविन ने वर्ल्ड कप 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंद में 100 रन पूरे किए थे. पिछले 12 साल से सबसे तेज वर्ल्ड कप शतक जड़ने का रिकॉर्ड इन्हीं के नाम दर्ज था.
ग्लेन मैक्सवेल वर्ल्ड कप 2015 में भी एक ताबड़तोड़ शतक जड़ चुके हैं. तब श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 51 गेंद पर 100 रन पूरे किए थे.
वर्ल्ड कप 2015 में ही दक्षिण अफ्रीका के लीजेंड बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी महज 52 गेंद पर शतक जड़ डाला था. वह सबसे तेज वर्ल्ड कप शतक जमाने के मामले में पांचवें पायदान पर हैं.
वर्ल्ड कप में 60 से कम गेंदों में शतक जड़ने वालों में छठा और आखिरी नाम ईओन मोर्गन का है. मोर्गन ने वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ 57 गेंद में सेंचुरी जमाई थी.