ENG vs NZ: पहले सेमीफाइनल में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें
2021 टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज शाम साढ़े सात बजे से अबू धाबी में खेला जाएगा. इस मैच में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी. यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हेड टू हेड में इंग्लैंड का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड को 13 मैचों में जीत मिली है. वहीं कीवी टीम ने सिर्फ सात मैच जीते हैं जबकि एक मैच का कोई रिज़ल्ट नहीं निकला था.
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट इंग्लैंड के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं. शुरुआती ओवरों में बोल्ट की विकेट लेने की काबिलियत कीवी टीम को मैच पर पकड़ बनाने में मददगार साबित हो सकती है.
शानदार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर अकेले दम पर इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचा सकते हैं. सुपर 12 के पांच मैचों में बटलर के नाम 120 की औसत से 240 रन हैं.
न्यूजीलैंड के लिए आज सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल काफी अहम रहने वाले हैं. इस टूर्नामेंट में गप्टिल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 94 रन है. आज भी इस अहम मुकाबले में गप्टिल मैच का रुख पलट सकते हैं.