IN PHOTOS: बैजबॉल गेम क्या है और कैसे हुई इसकी शुरुआत? जानिए दिलचस्प किस्सा
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 'बैजबॉल गेम' (Bazball Game) से काफी कामयाबी मिल रही है. खासकर, टेस्ट फॉर्मेट में... लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम का यह 'बैजबॉल गेम' क्या है और कैसे इसकी शुरूआत हुई?
दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट में टी20 स्टाइल बैटिंग करती है, जिसके बाद से टेस्ट फॉर्मेट खेलने का तरीका काफी बदल गया है.
वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट टीम में 'बैजबॉल गेम' लाने का क्रेडिट इंग्लैंड के कोच ब्रैंडम मैकुलम को जाता है. ऐसा माना जाता है कि ब्रैंडम मैकुलम के इंग्लिश टीम के कोच और बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद से टीम ने टेस्ट में अपने गेम को काफी हद तक बदल लिया है.
ब्रैंडम मैकुलम के इंग्लिश टीम के कोच और बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद टीम को काफी कामयाबी मिली है. पिछले 13 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड टीम को 11 जीत मिली है. इसके पीछे 'बैजबॉल गेम' को बड़ी वजह मानी जाती है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज 2023 के पहले टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 'बैजबॉल गेम' का नजारा पेश किया. दरअसल, बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने पहले दिन ही तेजी से 393 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी.
हालांकि, इंग्लैंड के 'बैजबॉल गेम' को काफी आलोचनाओं का भी सामना पड़ा है, लेकिन इसके समर्थकों की भी तादाद कम नहीं है. कई पूर्व क्रिकेटर 'बैजबॉल गेम' की तारीफ कर चुके हैं.