In Pics: शोएब मलिक ही नहीं इन बड़े खिलाड़ियों ने तलाक लेकर रचाई है दूसरी शादी
शोएब मलिक की पहली वाइफ का नाम आयशा शिद्दकी है. वहीं, दूसरी बार सानिया मिर्जा से निकाह किया. अब सना जावेद शोएब मलिक की तीसरी वाइफ बनी. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं. दिनेश कार्तिक की पहली वाइफ का नाम निकिता वंजारा था. इसके बाद इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने दीपिक्का पल्लीकल संग शादी की. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन की पहली शादी साल 1987 में नौरीन संग हुआ था, लेकिन इसके बाद उन्होंने 1996 में संगीता बिजलानी को हमसफर चुना. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने 1999 में ज्योतसना संग शादी की. इसके बाद फिर उन्होंने जर्नलिस्ट माधवी पत्रावाली को अपनी वाइफ बनाया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
विनोद कांबली ने 1998 में नोईला लुईस संग शादी किया. इसके बाद फिर एंड्रेया हेविट के साथ सात फेरे लिए. इस तरह उन्होंने 2 बार शादी की. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)