धोनी ने खुद बताया, 'आखिर क्यों ली थी अंपायर से गेंद'
भले ही भारतीय टीम पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों हार गई हो.
लेकिन वनडे सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों हार और उसके बाद धोनी का अंपायर से गेंद ले लेना फैंस के मन में लाखों सवाल बनाए हुए है.
धोनी के इस वाक्ये के बाद फैंस के मन में ये सवाल उठ गए थे कि शायद धोनी जल्द ही क्रिकेट से संन्यास का एलान कर सकते हैं.
लेकिन अब खुद एमएस धोनी ने इस पूरे मामले पर से पर्दा हटाने की कोशिश की है. एमएस धोनी ने मुंबई में एक प्रेस कॉंफ्रेंस में अंपायर से गेंद लेने वाक्या का खुलासा किया.
धोनी ने कहा कि ''हमें अपना काम करते रहना चाहिए, मैं ये जानना चाहता था कि आखिर गेंद रिवर स्विंग क्यों नहीं हुई. इसलिए मैंने अंपायर से गेंद लेने का अनुरोध किया उस गेंद को गेंदबाज़ी कोच को सौंप दिया.''
धोनी के इस खुलासे के बाद ये साफ हो गया है कि टीम इंडिया के स्टार एमएस धोनी अभी क्रिकेट जगत को अलविदा नहीं कहने वाले.
धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 का टी20 विश्वकप, 2011 का क्रिकेट विश्वकप और 2013 की चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है.
धोनी ने भारत के लिए साल 2004 में अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद से वो लगातार टीम इंडिया के लिए खेलते जा रहे हैं.
उन्होंने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद उन्होंने वनडे और टी20 क्रिकेट में खुद को बरकरार रखा है.