स्टार्स की वापसी के साथ वेस्टइंडीज़ ने किया वनडे और टी20 टीम का एलान
दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले को गंवाकर के बाद ही वेस्टइंडीज़ की टीम ने वनडे और टी20 सीरीज़ के लिए टीम का एलान कर दिया है.
दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के बाद वेस्टइंडीज़ की टीम भारत के साथ 5 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी.
वेस्टइंडीज़ ने अपने स्टार केरोन पोलार्ड और डैरेन ब्रावो की टी20 टीम में वापसी करवाई है.
जबकि इन दोनों के अलावा क्रिस गेल और सुनील नारायण ना तो वनडे और ना ही टी20 सीरीज़ के लिए टीम में हैं.
डैरेन ब्रावो पिछले दो सालों में पहली बार वेस्टइंडीज़ की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में कामयाब हो पाए हैं. उन्हें टी20 के लिए टीम में जगह दी गई है.
जबकि उनके बड़े भाई ड्वेन ब्रावो को सीपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद बोर्ड के सलेक्टर्स ने पूरी तरह से अनदेखा कर दिया है.
जबकि पोलार्ड भी पिछले एक साल में पहली बार टीम में पहुंचे हैं. वो भी 4 नवंबर से शुरु होने वाली टी20 सीरीज़ में खेलते नज़र आएंगे.
जबकि क्रिस गेल ने खुद ही खुद को भारत और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज़ से बाहर रखा है क्योंकि उन्हें अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में खेलना हैं.
वहीं भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ में आंद्रे रसेल का नाम भी शामिल है, हालांकि वो भी वनडे टीम का हिस्सा नहीं है. वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने कहा, ''रसेल को वनडे क्रिकेट से चोट की वजह से बाहर रखा गया है.''
वहीं स्टार ओपनर ईवान लुइस को दोनों फॉर्मेट की टीम में जगह दी गई है.
पांच मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 21 अक्टूबर को गुवाहाटी से शुरु होगा.
वनडे टीम: जेसन होल्डर(कप्तान), फबीन एलेन, सुनील अम्ब्रिस, देवेन्द्र बिशु, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरन हेटमिर, शाई होप, अलज़ारी जोसेफ, ईवान लुइस, एशले नर्स, कीमो पॉल, रोवमेन पॉवेल, कीमार रोच, मार्लोन सैमुएल्स, ओशेन थॉमस.
टी20 टीम: कार्लोस ब्रेथवेट(कप्तान), फबियान एलेन, डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमिर, इवान लुइस, ओबेड मैक्कॉय, एशले नर्स, कीमो पॉल, खारी पियरी, केरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, शरफॉर्ड रथरफॉर्ड, ओशेन थॉमस.