IN PICS: कमाई के मामले में रोनाल्डो या विराट कोहली कौन है किस पर भारी? जानिए यहां
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास 500 मिलियन डॉलर की संपत्ति है. वह साल 2023 में दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी भी रहे थे.
दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली के पास लगभग 1050 करोड़ की संपत्ति है. ऐसे में वह कमाई के मामले में अभी रोनाल्डो से काफी पीछे हैं.
पुर्तगाल के अलावा रोनाल्डो अल नेसार के लिए भी खेलते हैं. इस स्टार खिलाड़ी ने रिकॉर्ड 5 बार फीफा बैलन डी ऑर का अवार्ड जीता है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और विराट कोहली दोनों को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है. रोनाल्डो के पास रॉल्स रॉयस, फरारी एफ12, लैम्बॉर्गिनी एवेनटेडर, बुगाटी, पोर्से, फरारी एफ 430, मर्सिडीज बेंज समेत कई कार मौजूद है.
दूसरी ओर विराट कोहली के पास रिपोर्ट्स के अनुसार विराट के पास Audi Q7 (70 से 80 लाख रुपये), Audi RS5 (करीब 1.1 करोड़ रुपये), Audi R8 LMX (करीब 2.97 करोड़ रुपये), Audi A8L W12 Quattro (करीब 1.98 करोड़ रुपये), Land Rover Vogue (करीब 2.26 करोड़ रुपये) और Bentley जैसी गाड़ियां मौजूद हैं.