आरपी सिंह के संन्यास पर सहवाग से लेकर पठान तक सबने दी शुभकामनाएं
साल 2007 के टी20 क्रिकेट विश्व कप में भारत की विजय में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने मंगलवार को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.
उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर लगभग छह साल रहा. उन्होंने क्रिकेट के सभी तीन प्रारूप में 82 मैच खेले और 100 से अधिक विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 14 टेस्ट में 40 विकेट, 58 वनडे में 69 विकेट और 10 टी20 मैचों में 15 विकेट भी चटकाए.
आरपी सिंह के संन्यास के बाद क्रिकेट जगत उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है.
वीरू ने लिखा, 'दूसरी पारी के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं आरपी, ईश्वर तुम्हें आशिर्वाद दे.'
आरपी के साथी गेंदबाज़ रहे इरफान पठान ने लिखा, 'तुम्हारे करियर के लिए बधाई भाई, तुमने छोटे शहर से आकर देश के लिए जो किया उसके लिए तुम्हे गर्व होना चाहिए.'
मोहम्मद कैफ ने लिखा, 'शानदार खेले आरपी, तुम्हे जीवन के नए काल के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'
वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, 'शानदार करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई आरपी, एक नई पारी के लिए शुभकामनाएं.'
पार्थिव पटेल ने लिखा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि तुम्हारा रिटायरमेंट का टाइम बेहद खास हो, तुम मिस किए जाओगे लेकिन भुलाए नहीं.'