Photos: करवा चौथ पर सामने आई इन क्रिकेटर्स की तस्वीरें, श्रीलंका मैच से पहले सूर्या भी पहुंचे थे घर
देशभर में बुधवार (1 नवंबर) को करवा चौथ मनाया गया. पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखा जाने वाले इस व्रत के मौके पर सोशल मीडिया पर आम से लेकर खास तक, हर किसी ने अपनी तस्वीरें साझा की.
क्रिकेटर्स ने भी इस मौके पर अपनी पत्नियों के साथ करवा चौथ मनाते हुए फोटो़ शेयर किए. सूर्यकुमार यादव तो श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले कुछ वक्त निकालकर घर पहुंच गए. दरअसल, भारतीय टीम अभी मुंबई में ही है और सूर्या का घर भी मुंबई में ही है. ऐसे में उन्हें अपने घर जाने के लिए ज्यादा वक्त निकालने की जरूरत नहीं पड़ी.
सूर्यकुमार यादव ने करवा चौथ पर अपनी पत्नी देविशा के साथ तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. देविशा ने भी अपनी मेहंदी से लेकर पूजा की थाली तक के कई फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए.
चोट के चलते लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे दीपक चाहर ने भी अपनी पत्नी के साथ खूबसूरत तस्वीर साझा की. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में जया भारद्वाज दीपक के पैर छूते हुए भी नजर आ रही है.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट सुरेश रैना ने भी इस मौके पर एक तस्वीर शेयर की है. वह अपनी पत्नी के साथ एक रंग के कपड़ों में नजर आ रहे हैं.